दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की स्थायी समिति की पहली बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई, जिसमें सफाई व्यवस्था, कुत्तों की समस्या, मानसून से पहले की तैयारियां और नालों की सफाई जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक करीब ढाई साल की देरी के बाद हो पाई, जिसकी वजह आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान थी। आखिरकार 12 जून को भाजपा पार्षद सत्या शर्मा के समिति अध्यक्ष बनने के बाद गतिरोध खत्म हुआ।

स्थायी समिति की यह बैठक काफी महत्वपूर्ण रही क्योंकि इसमें पांच करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली सभी परियोजनाओं को मंजूरी देने का अधिकार इसी समिति के पास होता है। बैठक में सत्या शर्मा ने घोषणा की कि संपत्ति कर में 10 प्रतिशत छूट पाने की अंतिम तिथि अब 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है, जिससे नागरिकों को राहत मिलेगी।
बैठक में 25 से ज्यादा प्रस्ताव पास किए गए। इनमें डिफ्लुबेनज़ुरॉन 25% WP की खरीद का प्रस्ताव भी शामिल था, जिसका इस्तेमाल मच्छरों के लार्वा को शुरुआती अवस्था में खत्म करने के लिए किया जाएगा। यह कदम मानसून से पहले डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के उद्देश्य से उठाया गया है।